सदैव याद रखें लाभ एवं हानि प्रतिशत सदैव क्रय मूल्य पर निकाले जाते है
लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य
हानि = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य
चलिए अब शुरू करते हैं – Profit and Loss Tricks in Hindi
1. कोई व्यक्ति 10 रु. में 11 संतरा खरीद कर 11 रु. में 10 संतरा बेचता है उसे कितना % लाभ या हानि होता है
Profit and Loss Tricks in Hindi
2- कोई बच्चा 16 रु. में 9 संतरा खरीदकर 20 रु. में 11 के हिसाब से बेच देता है उसे कितने प्रतिशत हानि या लाभ होगा
3- कोई बईमान दुकानदार सामान को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है 1 किलोग्राम के स्थान पर 960 ग्राम बेचता है उसे कितने % लाभ होगा
4- एक दुकनदार 10% लाभ लेकर चावल बेचता है एवं जिस बटखरे का प्रयोग करता है वह 20 % कम है कुल % लाभ क्या है
5- एक विक्रेता 1 किलोग्राम के बटखरे की जगह 840 ग्राम का बटखरा प्रयोग करता है उसका वास्तविक % लाभ या हानि ज्ञात करें
6. जब वह अपनी वस्तु को क्रय मूल्य पर 4% की हानि सहकर बेचता है
2- जब वह अपनी वस्तु को 4% लाभ लेकर बेचता है
7- यदि दो बैल में से प्रत्येक को 4575 रु. में बेचा गया हो तथा एक पर 15 % लाभ तथा दूसरे पर 15 % हानि बेचा जाये तो % हानि होगी
8- एक गाय को 760 रु. में बेचने से उतना ही लाभ होता है जितना 540 में बेचने से हानि होती है तो उसका क्रय मूल्य क्या है ?
9- किसी वस्तु को 20 % हानि के बदले 15 % लाभ पर बेचने से 70 रु. अधिक मिलते है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा
10. एक वस्तु को 250 रु.में बेचने से 25% लाभ होता है तो उसे कितने रु. में बेचे कि 20 % हानि हो
11. यदि 1रु. में 30 संतरे खरीदे जायें तो 25 % मुनाफा कमाने के लिए 1 रु. में कितने संतरे बेचने होगे
12. A ने 9000 रु. का एक घोडा B के हाथों 10% हानि सहकर बेच दिया, b उसी घोडे को 10% लाभ लेकर a को पुन: बेच देता है किसे लाभ हुआ और किसे हानि
13. कोई दूध वाला दूध खरीदता है यदि वह इसे 5 रु. प्रतिलीटर बेचता है तो 200 रु. की हानि होती है पर यदि वह इसे 6रु. प्रतिलीटर के भाव से बेचे तो 150 रु. का मुनाफा होता है उसने कितना दूध खरीदा था
14. एक फल व्यापारी एक खास दर से आम लेकर 25% मुनाफा कमाता है यदि वह प्रत्येक आम पर 1 रु. अधिक ले तो उसे 50 %मुनाफा होता है आम का क्रय मूल्य बताये
Profit and loss tricks in hindi
15. एक व्यक्ति अपनी आय का 10 % बचाता है यदि उसकी आय 20% बढ जाये और वह 15 % बचत करने लगे तो उसकी बचत में % वृध्दि कितनी होगी
16. एक व्यक्ति 1350 रु. में दो घोडे खरीदता है वह एक घोडे को 6% की हानि सहकर बेचता है तथा दूसरे को 7.5 % लाभ लेकर प्रत्येक घोडे की कीमत क्या थी यदि पूरे कारोबार में न तो उसे लाभ होता है न ही हानि
17. किसी व्यक्ति ने एक सामान खरीद कर उसे 10 % हानि सहकर बेच दिया यदि उसने इसे 20% कम कीमत पर खरीदा होता एवं 55 रु. अधिक लेकर बेचा होता तो उसे 40 % का लाभ होता, उस वस्तु का क्रय मूल्य बतायें
Profit and loss tricks in hindi
No comments:
Post a Comment