Thursday, January 16, 2020

State with some information

HOME  For Airforce x and y group 

NEW MAXWELL CENTER






जानकारियाँ :
  1. पश्चिम बंगाल– पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता है जिसे पहले कलकत्ता के नाम से जाना जाता था । यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा महानगर और पांचवां सबसे बड़ा बन्दरगाह कहलाता है ।
  2. उत्तराखंड  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है । उत्तराखण्ड बहुत सारे नदियों का उद्गम स्थल कहलाता है । यहाँ के लगभग सभी नदियों के तट पर धार्मिक स्थल स्थापित हैं ।
  3. उत्तर प्रदेश  UP की राजधानी लखनऊ है। जनसंख्या के आधार पर UP भारत का सबसे बड़ा राज्य कहलाता है ।
  4. त्रिपुरा – त्रिपुरा की राजधानी अगरतला है । ये देश का दूसरा सबसे छोटा राज्य है।
  5. तेलंगाना – इसकी राजधानी हैदराबाद है । तेलंगाना भारत का 29 वा सबसे नया राज्य बना है।
  6. तमिलनाडु – इसकी राजधानी चेन्नई है । तमिलनाडु के लोग तामिल भाषा बोलते है।
  7. सिक्किम – सिक्किम की राजधानी  गंगटोक है । भारत की अन्य सभी राज्यों की तुलना में सिक्किम की जनसंख्या बहुत हीं कम है ।
  8. राजस्थान – इसकी राजधानी  जयपुर है जिसे गुलाबी शहर (Pink City ) भी कहा जाता है।
  9. पंजाब – इसकी राजधानी चंडीगढ़ है । पंजाब में सब सिख धर्म को ज्यादा मानते है। यहाँ के लोग पंजाबी भाषा बोलते है ।
  10. ओडिशा – इसकी राजधानी  भुबनेश्वर है । पहले ओडिशा का नाम उड़ीसा था । ओडिशा के लोग ओड़िआ भाषा बोलते है।
  11. नागालैंड – नागालैंड की राजधानी कोहिमा है । यहाँ नगामीज़ भाषा बोली जाती है।
  12. मिजोरम – इसकी राजधानी ऐज़व्ल है । मिज़ोरम एक(पर्यटक स्थल) Tourist Place कहलाता है।
  13. मेघालय – इसकी राजधानी शिल्लोंग है । पहले मेघालय असम का हिस्सा कहलाता था।
  14. मणिपुर – इसकी राजधानी  इम्फाल है ।यहाँ के लोग “मेइतिलोन” भाषा बोलते है । यह एक पहाड़ी इलाका है ।
  15. महाराष्ट्र – इसकी राजधानी मुंबई है। इसे एक धनी राज्यों में गिना जाता है । यहाँ के लोग मराठी भाषा ज्यादा बोलते है ।
  16. मध्य प्रदेश – इसकी राजधानी भोपाल है। क्षेत्रफल के मुताबिक इसे भारत का सबसे बड़ा राज्य माना जाता है ।
  17. केरला – इसकी राजधानी थिरुवानान्थापुरम है । यहाँ मलयालम भाषा बोली जाती है ।
  18. कर्नाटक – इसकी राजधानी  बेंगलुरु है। यहाँ कन्नड़ भाषा बोली जाती है।
  19. झारखंड – इसकी राजधानी रांची है। झारखंड में अलग अलग भाषाओं, संस्कृतियों और धर्मों को मानने वाले रहते है।
  20. जम्मू & कश्मीर – इसकी राजधानी श्रीनगर है । इसका अधिकतर जिला हिमालय पर्वत से ढका हुआ रहता है ।
  21. हिमाचल प्रदेश – इसकी राजधानी  शिमला है । ये भी एक(पर्यटक स्थल) tourist place है ।
  22. हरयाणा – इसकी राजधानी चंडीगढ़ है । यहाँ के लोग हरियाणवी भाषा बोलते है ।
  23. गुजरात  इसकी राजधानी गांधीनगर है। यहाँ के लोग गुजरती भाषा बोलते है ।
  24. गोवा – इसकी राजधानी  पणजी है । जनसंख्या के अनुसार गोवा चौथा (forth) सबसे छोटा राज्य है।
  25. छत्तीगढ़ – इसकी राजधानी  रायपुर है । इसे भारत का 26 वां राज्य है।
  26. बिहार – इसकी राजधानी  पटना है जो की पहले पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था ।
  27. आसाम – इसकी राजधानी दिसपुर है । आसाम को पहले असम नाम से जाना जाता था ।
  28. अरुणाचल प्रदेश – इसकी राजधानी  ईटानगर है । यहाँ हिन्दीऔर असमिया भाषा बोली जाती है ।
  29. आंध्रप्रदेश – इसकी राजधानी  अमरावती है ।10 साल तक इसकी राजधानी हैदराबाद रही थी




List of river which
Modren name

नाम

आधुनिक नाम

कुभु

कुर्रम

कुभा

काबुल

वितस्ता

झेलम

आस्किनी

चिनाव

पुरुष्णी

रावी

शतुद्रि

सतलज

विपाशा

व्यास

सदानीरा

गंडक

दृषद्वती

घग्घर

गोमती

गोमल

सुवास्तु

स्वात

सिंधु

सिन्ध

सरस्वती/दृशद्वर्ती

घघ्घर/रक्षी/चित्तग

सुषोमा

सोहन

मरुद्वृधा

मरुवर्मन



HOME  For Airforce x and y group 

NEW MAXWELL CENTER








राज्यप्रसिद्ध लोक नृत्य
1मध्य प्रदेशपंडवानी, गणगौर नृत्य
2असमबिहू
3उत्तरप्रदेशनौटंकी
4गुजरातगरबा
5कर्णाटकयक्षगान
6पंजाबभांगड़ा, गिद्दा
7राजस्थानकालबेलिया, घुमर, तेरहताली, भवाई नृत्य
8महाराष्ट्रतमाशा, लावणी
9उत्तराखंड(उत्तरांचल)कजरी, छौलिया
10जम्मू-कश्मीरकूद दंडीनाच, रुऊफ
11हिमाचल प्रदेशछपेली,दांगी, थाली
12बिहारछऊ, विदेशिया, जाट- जतिन
13केरलकथकली, मोहिनीअट्टम
14नागालैंडलीम, छोंग
15पश्चिम बंगालजात्रा,ढाली, छाऊ
16गोवामंदी, ढकनी
17आन्ध्र प्रदेशकुचीपुडी
18झारखंडविदेशिया, छऊ
19उड़ीसाओडिसी, धुमरा
20छत्तीसगढ़पंथी नृत्य

No comments:

Post a Comment

PERIPHERAL DEVICED IN MLTIMEDIA

PERIPHERAL DEVICED IN MLTIMEDIA A  peripheral  is a “device that is used to put information into or get information out of the co...